TODAY MP WEATHER : भारी बारिश से नदियां उफान पर, जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात !
TODAY MP WEATHER : भारी बारिश से नदियां उफान पर, जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात ! मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण यहां नदियां उफान पर हैं। उज्जैन में शिप्रा नदी की भी यही स्थिति है। शिप्रा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि मंदिरों तक पानी पहुंच गया है। सावन के सोमवार का स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
TODAY MP WEATHER : भारी बारिश से नदियां उफान पर, जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात !
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।
लगातार हो रही वर्षा के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है। शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिरों तक पानी पहुंच गया है। यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
TODAY MP WEATHER बढ़ गया क्षिप्रा नदी का जलस्तर
TODAY MP WEATHER उज्जैन और उसके आसपास हो रही भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी मंदिरों तक पहुंच गया है। इस बीच सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण यहां भक्तों की भारी भीड़ स्नान तथा पूजा-अर्चना आदि करने के लिए पहुंची है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। लगातार श्रद्धालुओं को नदी में न जाने की चेतावनी दी जा रही है।
Also Read MP Weather News : मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने दिए तेज बारिश के संकेत , जाने कहाँ होगा रेड अलर्ट !
मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण बांधों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। बांधों का जलस्तर बढ़ता देख बांध को खोलने का फैसला लिया गया था। बरगी, सतपुड़ा सहित एमपी में बहने वाली कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। इसके कारण निचली बस्तियों में पानी भरने लगा है। जानकारी के अनुसार शाजापुर इलाके में स्थित निचली बस्तियों में दो फीट तक पानी भर गया है। राज्य के कई हिस्सों में बीते चार दिनों से बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है।
मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि आज तेज बारिश होने की संभावना कम है। राजधानी भोपाल में सोमवार को सुबह से हल्की बारिश हुई और धुंध छाया रहा। इधर नर्मदा और दूसरी नदियां उफान पर हैं। उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर मंदिर डूब गए हैं। शाजापुर में बाढ़ आ गई है, जिससे घर और दुकानों में पानी भर गया है। सोमवार को जबलपुर समेत आठ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। रविवार को कोलार, बरगी, सतपुड़ा डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ा है।
TODAY MP WEATHER भारी बारिश का अलर्ट इन जिलों में
TODAY MP WEATHER मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजघर, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, कटनी और दमोह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में आज झमाझम बारिश होगी।
TODAY MP WEATHER कब तक रहेगा ऐसा मौसम ?
TODAY MP WEATHER मौसम विभाग के अनुसार, 29-30 जुलाई को तेज बारिश का दौर थम जाएगा। लेकिन 31 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी शुरू होगी। इधर, सुबह भोपाल के पास कोलार डैम के आठ में से दो गेट सुबह खोल दिए गए हैं। कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर बढ़कर 458.70 मीटर होने पर गेट खोले गए। कोलार डैम से दोनों गेट 40-40 सेंटीमीटर खोले गए हैं। बता दें कि कोलार डैम सीहोर जिले में है, लेकिन भोपाल की आधी आबादी को पीने का यही से पानी मिलता है।
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदेश में अभी तक सामान्य से 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है। मंगलवार शाम को तेज या भारी बारिश का दौर थमा रहेगा, लेकिन 31 जुलाई से प्रदेश में फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरा प्रदेश तरबतर होगा। उन्होंने बताया लो प्रेशर सिस्टम की एक्टिविटी और मानसून ट्रफ प्रदेश से गुजरने से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से फिर से तेज बारिश शुरू होगी। 31 जुलाई या 1 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा।
TODAY MP WEATHER मध्य प्रदेश में वर्षा का कारन
TODAY MP WEATHER मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी बनी हुई हैं। मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। हल्की से मध्यम वर्षा का यह दौर अगले दो-तीन जारी रह सकता है।
TODAY MP WEATHER सुरक्षा के इंतजाम
TODAY MP WEATHER सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे स्थान जहां भी पुल के ऊपर पानी बह रहा हो, वहां नागरिकों को नहीं जाना चाहिए। इस संबंध में सभी सजग रहें। जनहानि न हो, यह ध्यान रखा जाए। कंट्रोल रूम में भी वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर उपस्थित रहें और जिलों में प्रशासनिक अधिकारी सभी प्रबंध सुनिश्चित करते रहें।