Toyota Camry Hybrid Car : अब हो गयी हुंडई की बोलती बंद, टोयोटा की इस कार के सभी है दीवाने !
Toyota Camry Hybrid Car : अब हो गयी हुंडई की बोलती बंद, टोयोटा की इस कार के सभी है दीवाने ! Toyota Camry Hybrid एक ईको-फ्रेंडली लग्जरी कार है। इस गाड़ी में आपको लग्जरी अहसास तो होता ही है, लेकिन फीचर्स काफी पुराने नजर भी आते हैं। देखा जाए तो इसमें कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है.
Toyota Camry Hybrid Car जब Toyota Camry को पहली बार भारत में पेश किया गया था और अब तक इसे तीन जनरेशन मिल चुके हैं। हमारे पास आया यह आखिरी यानी चौथा जनरेशन साल 2019 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से अब तक यह गाड़ी कई लोगों को पसंद भी आती है और कुछ लोगों पसंद नहीं भी आती। ऐसा क्यों है ? चलिए इस आर्टिकल में बात करते हैं।
Toyota Camry Hybrid Car : अब हो गयी हुंडई की बोलती बंद, टोयोटा की इस कार के सभी है दीवाने !
Toyota Camry Hybrid Car Features
Toyota Camry Hybrid Car पुराने मॉडल के मुकाबले Camry का नया Hybrid अवतार बड़ा और अपीलिंग हो गया है। वैश्विक स्तर का यह 8th जनरेशन Camry मॉडल है जो कि TNGA यानी (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसमें हाई टेंसिल स्टील की पर्सेंटेज भारी मात्रा में है। इसलिए यह गाड़ी हल्की ही नहीं बल्कि मजबूत भी है। डिजाइन की बात करें तो इसमें टोयोटा का शार्प और बोल्ड डिजाइन देखने को मिलता है।
Toyota Camry Hybrid Car फ्रंट ग्रिल काफी आकर्षक लगती है जिसमें V शेप्ड देखने को मिल जाता है। हेडलैंप्स के साथ LED DRLs भी बढ़िया नजर आते हैं और साइड से देखते हैं तो स्लोपिंग रूफलाइन, 18-इंच के मल्टी-स्पोक एलॉय गाड़ी को बैलेंस्ड और स्पोर्टी स्टांस देते हैं। रियर में भी इंटीग्रेटेड स्पॉयलर और खिंचा हुआ टेल लैंप्स के साथ क्लियर लेंस इंसर्ट्स पूरी तरह प्रीमियम नजर आते हैं।
Toyota Camry Hybrid Car फीचर्स की बात करें तो Camry में कंपनी ने 9 एयर बैग्स, ESP, ऑटो LED हेडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स, लेदर अपहोलस्ट्री, फ्रंट सीट कूलिंग, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग एडजस्ट, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक रिक्लाइनिंग रियर सीटें, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटर दिया है।
Toyota Camry Hybrid Car Interior
Toyota Camry Hybrid Car इंटीरियर में बीज कलर थीम देखने को मिल जाता है और ये काफी स्पेशियस भी लगती है जैसे ही आप दरवाजा खोलकर इसके अंदर बैठते हैं। डैशबोर्ड पर टोयोटा का टिपिकल बड़ा सा Y शेप्ड सेंटर कंसोल देख सकते हैं। मैटेरियल्स भी हाई क्वालिटी के हैं और हर जगह सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स और अच्छी क्वालिटी वाले लेदर का इस्तेमाल हुआ है।
Toyota Camry Hybrid Car टचस्क्रीन और इसके आसपास के बटन्स काफी पुराने नजर आते हैं, जिन्हें भारी तौर पर अपग्रेड होने की जरूरत है। ना इसमें एंड्रॉयड ऑटो मिलता है और ना ही एप्पल कार प्ले जो कि इन दिनों काफी जरूरी हो गया है। पर हां, जो लोग म्यूजिक के शौकीन है उनके लिए JBL के 9 स्पीकर्स शामिल किए गए हैं जिनका आउटपुट बढ़िया है।
Also Read Hero Xtreme 125R Bike : हीरो की इस बाइक की रफ़्तार है तूफ़ान, फीचर्स कर देंगे आपको हैरान !
Toyota Camry Hybrid Car फ्रंट सीटें बड़ी, आरामदायक होने के साथ ही वेंटिलेटेड हैं और यहां से बैठकर विजिबिलिटी भी बढ़िया मिल जाती है। रियर सीटें ऐसा लगता है जैसे सोफा पर बैठे हुए हैं। काफी ज्यादा आरामदायक हैं और बढ़िया स्पेस भी मिल जाता है। बेस्ट पार्ट तो यह है कि रियर आर्मरेस्ट पर एक टचकंट्रोल मिल जाता है जिसमें रियर सनशेड्स, ऑडियो, रियर AC वेंट्स और बैकरेस्ट रिक्लाइन के कंट्रोल्स मिल जाते हैं।
Toyota Camry Hybrid Car price
Toyota Camry Hybrid हमेशा की तरह चालक चालित (chauffeur-driven) कार रही है और यह सचमुच काफी आरामदायक और स्पेशियस है। फीचर्स इसमें बहुत ज्यादा पुराने हैं यानी इसे अब पूरी तरह अपग्रेड होने की जरूरत है। हालांकि, इसके ड्राइविंग डायनामिक्स काफी बढ़िया हैं और पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम जबरदस्त और विश्वसनीय है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 41.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।