सेहत का रखें ध्यान कलाई में रहता है दर्द,तो ये एक्सरसाइज से मिलेंगी राहत

0
सेहत का रखें ध्यान कलाई में रहता है दर्द,

सेहत का रखें ध्यान कलाई में रहता है दर्द,

सेहत का रखें ध्यान कलाई में रहता है दर्द,तो ये एक्सरसाइज से मिलेंगी राहत क्या आपके भी कलाइयों में अचानक से शुरू हो गया है दर्द तो इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइजेस से इस पेन को आसानी से दूर किया जा सकता है।आज हम कलाइयों का दर्द दूर करने वाली ऐसी ही कुछ एक्सरसाइजेस के बारे में जानेंगे।जिसके लिए किसी तरह के उपकरण की भी जरूरत नहीं होती।

सेहत का रखें ध्यान कलाई में रहता है दर्द,तो ये एक्सरसाइज से मिलेंगी राहत

5 Wrist To Shoulder Arm Pain Relief Home Remedies - कलाई से कंधे तक हाथ में  अक्सर रहता है दर्द तो इस तरह मिलेगी राहत, Arm Pain को दूर करेंगे ये 5

क्या लगातार काम करने के बाद आपकी कलाई दुखने लगती है।कभी-कभी वजन उठाने पर या लगातार लैपटॉप-फोन का यूज करने पर भी दर्द होता है।शरीर में दर्द कहीं भी होता है,तो कोई न कोई समस्या आती है,लेकिन समस्या ज्यादा गंभीर न हो पाए,इसके लिए आपको हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग या एक्सरसाइज करनी चाहिए।चलिए करते हैं ये आसान सी एक्सरसाइज,जो आप बैठकर भी कर सकते हैं और कलाई के दर्द में राहत पा सकते हैं।इन्हें कैसे करना है,

कलाई में दर्द किन कारणों से होता है

अर्थराइटिस

अर्थराइटिस कलाई के जोड़ों के दर्द को बढ़ा सकता है,जो इसे ज्यादा गंभीर बना सकता है।

यह भी पढ़े सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है सहजन,जानें इसके अनोखे फायदे

चोट लगना

किसी चोट के कारण कलाई में दर्द हो सकता है।इसमें हड्डी के टूटने, लिगामेंट के फटने या मांसपेशियों की चोट शामिल हो सकती है।

कलाई का ज्यादा इस्तेमाल

कई बार कलाई को ज्यादा इस्तेमाल करने से,जैसे कि लंबे समय तक कंप्यूटर का यूज करने से भी कलाई में दर्द हो सकता है।

कार्पल टनल सिंड्रोम

इसमें कलाई की नसों में प्रेशर बढ़ता है,जिससे दर्द,तनाव और हाथ के अंगों में झनझनाहट की समस्या हो सकती है।

ये हैं कुछ एक्सरसाइज

हैंड स्ट्रेच (Hand Stretch)

सेहत का रखें ध्यान कलाई में रहता है दर्द,तो ये एक्सरसाइज से मिलेंगी राहत

हाथ की उंगलियों में झनझनाहट, कमजोरी हो सकते हैं सर्वाइकल के लक्षण, जानिए  इसके रिस्क फैक्टर - symptoms of cervical pain need to know – News18 हिंदी

यह एक्सरसाइज कलाई के दर्द को कम करने के लिए सबसे अच्छी होती है।
अपनी उंगलियों को अगले उंगली की ओर मोड़ें,जैसे कि आप एक पिचकारी को चलाने के लिए करते हैं।
इसमें 10 सेकंड तक रहें और फिर धीरे-धीरे छोड़ें।
इसे हर हाथ के लिए 2-3 बार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *